चक्रवाती तूफान तितली ने मचाई तबाही, 10 की मौत

By Tatkaal Khabar / 12-10-2018 07:55:18 am | 7671 Views | 0 Comments
#

भुवनेश्वर/कोलकाता। चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तटों के बीच श्रीकाकुलम जिले में गुरुवार सुबह प्रवेश कर लिया और आंध्र प्रदेश में 10 लोगों की जान लेने के साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

 
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में ‘तितली’ तूफान के कारण दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हुई है जबकि विजयनगरम जिले में तीन लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा बहुत से मकानों को नुकसान पहुंचा है तथा सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गए।

बिजली और टेलीफाेन के खंभे उखड़ जाने से संचार सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है। तूफान से सबसे अधिक प्रभावित वे मछुआरे हुए हैं, जो मछलियां पकड़ने अशांत समुद्र की ओर गए थे।श्रीकाकुलम के जिलाधीश के धनुन्जय रेड्डी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ‘तितली’ तूफान के कारण दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हुई है।