अमेरिका के रक्षा मंत्री मैटिस पद छोड़ सकते हैं :ट्रम्प

By Tatkaal Khabar / 15-10-2018 04:07:19 am | 7864 Views | 0 Comments
#

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस को "डेमोक्रेट की तरह" बताते हुए कहा कि वह अपना पद छोड़ सकते हैं.

सीबीएस के रविवार को प्रसारित "60 मिनट्स" कार्यक्रम में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि मैटिस पद छोड़ दें? इस पर ट्रंप ने कहा, "ऐसा हो सकता है कि वह छोड़ दें. अगर आप सच जानना चाहते हैं तो मुझे लगता है  कि वह एक तरह से डेमोक्रेट हैं, लेकिन जनरल मैटिस अच्छे व्यक्ति हैं. हम साथ में बहुत अच्छी तरह से रहते हैं. वह पद छोड़ सकते हैं. मेरा मतलब है कि एक वक्त हर कोई जाता है."

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले मैटिस के साथ लंच किया था. नौसेना के सेवानिवृत्त 4 स्टार वाले जनरल मैटिस ने उन्हें बताया था कि वह पद छोड़ रहे हैं. ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत दिए थे जिसके बाद उन्होंने मैटिस पर यह टिप्पणी की.