भारत आतंकी गतिविधियों पर दोहरा सकता है कार्रवाई:रक्षी मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आतंकी संगठनों की गतिविधियों को बाधित करने और रोकने के लिए भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं। और अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे।
सिंगापुर में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के सीमा पार के आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे करीबी पड़ोस में आतंकी ढांचे को खड़ा कर आतंकवाद को समर्थन दिया जा रहा है।
नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता पर आतंकवाद के मंडराते खतरे को इंगित किया। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सरकारी नीतियों में आतंकवाद को हथियार बनाने की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी मशीनरियों के हाथों हिंसा का अपरोक्ष युद्ध छेड़ने से हालात और खराब हो गए हैं।