राजस्थान में भाजपा सरकार का सफाया होगा और एक नई सरकार का निर्माण होगा: पायलट

By Tatkaal Khabar / 21-10-2018 01:54:09 am | 16327 Views | 0 Comments
#

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में इस बार दिवाली दो बार मनेगी एक सात नवम्बर को और दूसरी बार सात दिसम्बर को जब प्रदेश से भाजपा सरकार का सफाया होगा और एक नई सरकार का निर्माण होगा। 

पायलट ने जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में कांग्रेस के 'बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ भाजपा और मुख्यमंत्री बैठकर यह साजिश रच रहे हैं कि कैसे अपने 100—150 विधायकों पर तलवार गिरा दो, वे तो इस साजिश कामयाब नहीं हो पा रहे है लेकिन हमारी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता घरों में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, आर्शीवाद मांग रहे है और यह हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
 
उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर कांग्रेस को सत्ता में लाने का आग्रह करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार बनेगी तो पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पूरी इज्जत और सम्मान के साथ लेकर आगे चलेंगे।