लालू के बेटे तेजप्रताप देंगे पत्नी को तलाक...

By Tatkaal Khabar / 02-11-2018 03:18:43 am | 8968 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रीय जनता जल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को तेज प्रताप ने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया। फिलहाल तलाक की वजह का कोई पता नहीं चल सका है। खबर है कि सुलह के लिए ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी लालू के घर पहुंच चुके हैं।Image result for        जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप रांची के लिए रवाना हो गए। बताते चलें कि लालू यादव इन दिनों रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज के पेइंग वॉर्ड में हैं। लालू यादव चारा घोटाले में सजा भुगत रहे हैं। अपनी याचिका में तेज प्रताप ने लिखा है कि वह ऐश्वर्या के साथ इस रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहते हैं।Image result for        ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद के दो बेटे हैं, जिनमें तेज प्रताप यादव बड़े और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं।