जेट एयरवेज कराएगी 900 रुपये में दिल्ली और लखनऊ का हवाई सफर
दिल्ली से जल्द ही जनवरी में नाथ नगरी एयर टर्मिनल से उड़ान शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए समन्वय बैठक बुलाई है। इसमें वायुसेना और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से शीघ्र एनओसी लेने की रणनीति बनेगी।
निदेशक नागरिक उड्डयन निदेशक सूर्यपाल गंगवार ने सिविल एयर एन्क्लेव निर्माण संबंधी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हर हाल में 26 जनवरी से पहले हवाई सेवाएं शुरू करने पर जोर दिया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार से मुलाकात कर जानकारी दी।
शुक्रवार दोपहर नागरिक उड्डयन निदेशक/ विशेष सचिव सूर्यपाल गंगवार सिविल एयर एन्क्लेव का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां धीमी रफ्तार से चल रहे कार्यों में तेजी लाने को कहा। एक कोने में पानी भरा देखकर कारण पूछा तो बताया गया कि लो लैंड होने से ऐसी समस्या है।समतल होने के बाद समस्या दूर होगी।