भारतीय वायुसेना का नाम बदलकर अंबानी वायुसेना होना चाहिए :राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान के जालोर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की रेलवे का बजट करीब 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये है, लेकिन इसका फायदा देश की जनता को नहीं मिलता केवल अडानी को मिलता है. भारतीय रेलवे का नाम बदलकर अडानी रेलवे कर देना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना है उसे बदलकर अंबानी वायुसेना कर देना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं देश की रक्षा की बात करते हैं. यूपीए सरकार ने वायुसेना को 126 विमान खरीदने की इजाजत दी, हम चाहते थे कि विमान देश में बनें ताकि देश के युवाओं को रोजगार मिले इसलिए हमने एचएएल को इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया. लेकिन बाद में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और अनिल अंबानी के साथ फ्रांस गए. वहां जाकर उन्होंने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की बात छोड़ो हमें अंबानी एयरफोर्स बनानी है. 126 विमान नहीं केवल 36 विमान खरीदेंगे. एचएएल विमान नहीं बनाएगी बल्कि अनिल अंबानी बनाएंगे साथ ही एक विमान के लिए 526 करोड़ रुपये बहुत कम कीमत है, इसे 1600 करोड़ रुपये में खरीदेंगे.
राहुल ने कहा कि रातोंरात सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया गया क्योंकि वो राफेल मामले की जांच करवाने वाले थे. सीबीआई जांच में दो नाम सामने आते पहला नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी, लेकिन देश के चौकीदार ने घबराकर सीबीआई डायरेक्टर को निकाल दिया.