रसोई गैस की कीमतों में कटौती, सब्सिडी वाले 6.52 रुपये और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 133 रुपये सस्ता

By Tatkaal Khabar / 01-12-2018 03:47:09 am | 10131 Views | 0 Comments
#

नयी दिल्ली : दिवाली के ठीक पहले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों 2 रुपये की वृद्धि करने के करीब 20 दिन बाद चुनावी माहौल में पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडरों में कटौती कर उपभोक्ताओ को राहत देने का काम किया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में करीब 133 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतें करीब 6.52 रुपये घटाये गये हैं. हालांकि, सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में बीते करीब एक साल के दौरान 16 रुपये की वृद्धि की गयी है. 
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से यह बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने की वजह से रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती करने का फैसला किया गया है. इन कंपनियों ने कहा कि नयी दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जायेंगी. कंपनियों की ओर से कीमतों में कटौती किये जाने के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत 809.50 रुपये हो जायेगी, जबकि फिलहाल इसकी कीमत 942.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. इसके साथ ही, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 500.90 रुपये हो जायेगा, जबकि फिलहाल उपभोक्ताओं से इसकी कीमत 507.42 रुपये वसूली जा रही है.
गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियों ने इसी नवंबर महीने की नौ तारीख को सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 2 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की थी. कीमतों को बढ़ाये जाने के पीछे पेट्रोलियम कंपनियों ने यह तर्क दिया था कि सरकार की ओर से एलपीजी डीलरों का कमीशन बढ़ा दिया गया है, इसलिए उन्हें भी कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. उस समय 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 507.42 रुपये तय की गयी थी, जो इसके पहले 505.34 करोड़ रुपये थी. इससे पहले, पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीलरों का कमीशन बढ़ाये जाने का आदेश दिया था.