जीएसटी के तहत सस्ते घरों को मिले सर्विस टैक्स में छूट: वेंकैया नायडू
जीएसटी लागू करने से पहले कम लागत वाले मकानों की कीमत ना बढ़ें इसके लिए शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने सस्ते मकानों को जीएसटी के तहत सर्विस टैक्स से छूट देने की सिफारिश की है। नायडू ने रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई के एक कार्यक्रम में राज्यों से कहा कि वे किफायती आवासीय परियोजना के लिए स्टाम्प ड्यूटी में छूट दें।
नायडू ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जीएसटी के बाद भी किफायती घरों की कीमतें नहीं बढ़ेंगी। दूसरी तरफ उन्होंने बिल्डरों से कहा कि वह लोगों से किए गए किए वादे पूरे करें और समय पर घर का पजेशन दें। फिलहाल अलग-अलग राज्यों में 4-8 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी लगती है।