पत्नी जया संग पहुंचे बिग बी अम्बानी की बेटी ईशा की शादी में

By Tatkaal Khabar / 13-12-2018 09:31:15 am | 8992 Views | 0 Comments
#

देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से  है. शादी मुंबई स्थित अंबानी के घर "एंटीलिया" में है.
Image result for
एंटीलिया में बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया. शादी में देश विदेश के कई मेहमानों को न्योता दिया गया है. बॉलीवुड के नामचीन सितारे भी शादी में मेहमान हैं. महानायक अमिताभ बच्चन परिवार समेत जश्न में शामिल होने पहुंचे.
Image result for
 अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता भी नजर आईं. अमिताभ के अलावा आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ ईशा की शादी में शामिल होने के लिए एंटीलिया पहुंचे. मेहमानों को पारम्परिक भारतीय परिधान में देखा जा सकता है.