राज्यपाल राम नाइक ने इलाहाबाद संग्रहालय का नाम ‘प्रयागराज संग्रहालय’ करने के प्रस्ताव को सहमति दी

By Tatkaal Khabar / 17-12-2018 03:51:52 am | 9180 Views | 0 Comments
#

लखनऊः 17 दिसम्बर, 2018

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में आज राजभवन में इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल  हेमन्त राव, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव  धर्मेन्द्र सिंह गंगवार, राष्ट्रीय सांस्कृतिक संपदा संरक्षण अनुसंधानशाला के महानिदेशक डाॅ0 बी0वी0 खरबड़े, प्रोफेसर डी0एन0 त्रिपाठी गोरखपुर, लखनऊ संग्रहालय के निदेशक डाॅ0 ए0के0 सिंह, इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक डाॅ0 सुनील गुप्ता, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी तथा राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय की निदेशक डाॅ0 नाज रिजवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

बैठक में इलाहाबाद संग्रहालय में आजाद गैलरी (विथिका) के निर्माण की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी गयी। इस गैलरी में भारत के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 की स्वतंत्रता तक के क्रांतिकारियों से संबंधित दुर्लभ छायाचित्रों, कलाकृतियों, अभिलेखों, पत्रों एवं दस्तावेजों आदि को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। कुम्भ के दौरान इसका डिजिटल रूप प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही कुम्भ मेले के आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कुम्भ मेले के अवसर पर संग्रहालय द्वारा गैलरी का आधुनिकीकरण, इलाहाबाद से संबंधित पुस्तक का विमोचन, कुम्भ मेले में प्राचीन कलाकृतियों की प्रतिकृति का प्रदर्शन व विक्रय किया जायेगा। कुम्भ मेले के दौरान इलाहाबाद संग्रहालय के प्रदर्शनी हाल में कुम्भ मेले के इतिहास से संबंधित एक प्रदर्शनी लगायी जाएगी जिसमें अन्य कलाकृतियों के साथ राष्ट्रीय अभिलेखागार से उपलब्ध कुम्भ मेले के 100 वर्ष पुराने संगम स्थल के नक्शे की प्रतियाँ प्रदर्शित की जायेंगी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से प्रयागराज (इलाहाबाद) में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी, 2019 से पहले कुम्भ मेले के आयोजन से संबंधित संग्रहालय की तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के दौरान संग्रहालय खुलने का समय बढ़ाकर प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक कर दिया जाये। कुम्भ मेले के समय संग्रहालय को सातों दिन खोला जाये। राज्यपाल ने कहा कि संग्रहालय में प्रवेश, ‘कुम्भ मेला स्पेशल’ टिकट पर एक बार कुम्भ मेले के दौरान, कभी भी अनुमन्य रहेगा। उन्होंने कहा कि रिसर्च छात्रों, विश्वविद्यालय के छात्रों, वालंटियर तथा विभाग के रिटायर्ड लोगों की सेवाएं गाइड के रूप में ली जाये।
राज्यपाल ने कहा कि संग्रहालय को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त विंग बनाई जाए। इसके लिए प्रारम्भिक चरण में 40 करोड़ रूपये के बजट का विशेष प्राविधान किया गया है, जो कि भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा। राज्यपाल ने इलाहाबाद संग्रहालय समिति के सदस्यों के अनुरोध पर इलाहाबाद संग्रहालय का नाम ‘प्रयागराज संग्रहालय’ करने के प्र्रस्ताव पर भी सहमति प्रदान कर दी।