समाजवादी पार्टी के‘बेरोजगारी मुक्त क्रांति साइकिल यात्रा‘ आज दूसरे दिन रायबरेली में समाप्त

By Tatkaal Khabar / 21-12-2018 03:39:09 am | 10039 Views | 0 Comments
#

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव  राजेन्द्र चौधरी  ने बताया है कि समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर के नवयुवकों द्वारा 20 दिसम्बर 2018 से प्रारम्भ ‘बेरोजगारी मुक्त क्रांति साइकिल यात्रा‘ आज दूसरे दिन गौरीगंज (अमेठी) से प्रारम्भ होकर रायबरेली में समाप्त हुई। कल इस यात्रा का प्रारम्भ सुल्तानपुर से हुआ था और इसे वरिष्ठ नेताओं ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। यह साइकिल यात्रा 30 दिसम्बर 2018 तक विभिन्न जनपदों से होकर गुजरेगी और इसका समापन मथुरा जनपद के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर होगा। 
       समाजवादी बेरोजगारी मुक्त क्रांति साइकिल यात्रा का नेतृत्व सर्वश्री मनोज यादव क्रांतिकारी, इं0 विनीत कुशवाहा तथा आशुतोश पाण्डेय कर रहे हैं। वे साइकिल मार्ग में पड़ने वाले कस्बों एवं गांवों में रूक कर वहां समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में समाजवादी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बता रहे हैं।