राम मंदिर मामले में कांग्रेस न्यायिक प्रक्रिया में बाधा: स्मृति ईरानी
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर राम मंदिर मामले की न्यायिक प्रक्रिया में अपने वकीलों के जरिये बाधा डालने का आरोप लगाया.उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले पर सुनवाई की तारीख तय करने के लिए आगामी 10 जनवरी को उपयुक्त पीठ द्वारा आदेश पारित किये जाने के निर्णय के बीच केंद्रीय मंत्री ने येआरोप लगाया
अमेठी के दौरे पर आयीं स्मृति ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर मसले पर अपने वकीलों के जरिये राजनीति नहीं करनी चाहिए. उसके नेता, जो वकील भी हैं, वे अदालत में बाधा डाल रहे हैं. जनता और राम भक्तों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि उसके नेता क्या सिर्फ तीन राज्यों के चुनाव के लिए ही जनेऊ पहने थे. उनका इशारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं वकील कपिल सिब्बल की ओर था, जिन्होंने शीर्ष अदालत से राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई 2019 के आम चुनाव के बाद तय करने का आग्रह किया था. मालूम हो कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आदेश देगी.
स्मृति ने क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया, जबकि वह पिछले 15 साल से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राहुल विकास को लेकर भाजपा की सरकार पर तंज करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद अपने लोकसभा क्षेत्र मे विकास के काम नहीं किये हैं, जिसका परिणाम है कि 10 साल तक कांग्रेस नीत संप्रग सरकार होने के बाद भी अमेठी में इलाज की समुचित सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो सकी. केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेठी में विकास के अनेक काम किये हैं. गांधी परिवार लंबे समय से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहा है, लेकिन उसने यहां की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया.