CBI का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी : ममता बनर्जी

By Tatkaal Khabar / 11-01-2019 03:43:18 am | 9616 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बीजेपी पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिये बार-बार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और उसे सरकार की हां में हां मिलाने वाली एजेंसी बना दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, 'बीजेपी सीबीआई और आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जैसे संस्थानों को बर्बाद कर रही है.

ममता ने यह बयान गुरुवार को उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा अलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के संदर्भ में दिया है. अलोक वर्मा ने दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा का महानिदेशक बनने से इनकार करते हुए शुक्रवार को नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'आप (नरेंद्र मोदी) राज्य के हर घर में अपनी तस्वीरों को लगाकर पत्र भेज रहे हैं और योजना का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं. तो, मैं 40 प्रतिशत का खर्च क्यों वहन करूं? एनडीए सरकार को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'  मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर किसानों को फसल बीमा के फायदों को लेकर ‘झूठे दावे’ करने का भी आरोप लगाया. इस योजना में राज्य सरकार 80 प्रतिशत का व्यय वहन कर रही है.