पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जल्द‍ ही अपने बचपन के मित्र संग रचाएंगे विवाह ...

By Tatkaal Khabar / 21-01-2019 10:14:25 am | 12478 Views | 0 Comments
#

गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल जल्द‍ ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. वह अपने बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ 27 जनवरी को शादी करेंगे. किंजल पारीख अहमदाबाद के विरमगाम की रहने वाली हैं. हालांकि फिलहाल वो सूरत में रह रहीं हैं. हार्दिक पटेल के मुताबिक शादी काफी सादगीपूर्ण तरीके संपन्न होगी. जिसमें दोनों परिवारों के नजदीकी लोगों को ही शामिल होने का न्योता दिया जाएगा.

अपनी शादी को लेकर हार्दिक पटेल का कहना है कि उन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से शादी का फैसला इसलिए लिया क्योंकि हाल ही में उनकी बहन की शादी हुई थी और इसमें सभी रिश्तेदार शामिल हुए थे. इस शादी को सभी सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया गया था.

हार्दिक पटेल और किंजल सुरेंद्रनगर के एक मंदिर में फेरे लेंगे. इसके लिए 27 जनवरी 2019 की तारीख तय की गई है और इसमें चंद नजदीकी लोगों समेत महज 100 लोग ही शामिल होंगे. हार्दिक अपनी प्रेमिका के साथ परिवार की सहमति से यह शादी कर रहे हैं.