देश का पैसा विपक्ष को गाली देने में करते हैं बर्बाद, चुनाव आयोग ले संज्ञान:कांग्रेस
कांग्रेस ने पीएम मोदी के कार्यक्रमों पर हो खर्च को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अपने स्वाभाविक रूप में बीजेपी के प्रधान प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री देश का पैसा खर्च करके कार्यक्रम और यात्रा करते हैं और विपक्ष को कोसते हैं। देश का पैसा विपक्ष को गाली देने के लिये नहीं है। इस पर चुनाव आयोग को भी गौर करना चाहिए।”
आनंद शर्मा ने कहा, “पीएम मोदी के कार्यकाल में करीब 6 हजार करोड़ रुपये प्रचार में खर्च किया गया है। यह सभी को पता है कि पैसे और साधनों की कुबेर भारतीय जनता पार्टी है। तो पैसा तो उनके पास है, हमारे पास तो सत्य की शक्ति है।”