विषयवार आरक्षण का मतलब है आरक्षण खत्म : लालू प्रसाद
पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर अपने विरोधियों पर एक बार फिर हमला करते हुए आज कहा कि विषयवार आरक्षण का मतलब आरक्षण खत्म करना है।
यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक बार फिर ट्वीट कर इशारों-इशारों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को अन्यायी जातिवादी सरकार करार दिया गया है। ट्वीट में कहा गया, “अन्यायी जातिवादी सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का शिक्षक की नौकरी में आरक्षण समाप्त कर दिया है। विश्वविद्यालयों को एक इकाई मानकर आरक्षण देने के बावजूद पहले से ही इस वर्ग का प्रतिनिधित्व कम है। अब विभागवार एवं विषयवार आरक्षण का मतलब है आरक्षण समाप्त। बहुजन माफ़ नहीं करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में श्री यादव इस समय सजा काट रहे हैं।