राष्ट्रपति भवन ने राजभवन पत्र भेजकर कुंभ 2019 की सराहना की

By Tatkaal Khabar / 28-01-2019 03:47:27 am | 9646 Views | 0 Comments
#

 लखनऊः 28 जनवरी, 2019  
राष्ट्रपति भवन ने राजभवन उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर प्रयागराज में चल रहे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व कुंभ-2019 की सर्वोत्तम व्यवस्था एवं कुंभ क्षेत्र की स्वच्छता के लिये उत्तर प्रदेश सरकार, कुंभ व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद परिवार सहित 17 जनवरी, 2019 को प्रयागराज संगम (कुंभ मेले) में गंगा पूजन करने के साथ ही अरैल स्थित शिविर में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और हरिजन सेवक संघ द्वारा आयोजित ‘गांधियन रिसजेंट समिट’ का उद्घाटन भी किया था।