अखिलेश यादव ने पवित्र संगम में स्नान किया

By Tatkaal Khabar / 29-01-2019 09:28:51 am | 10348 Views | 0 Comments
#

प्रयागराज :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंभ  में डुबकी लगाई । रविवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे उनका काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में पहुंचा। जहां वह सीधे निरंजनी अखाड़ा में संत दर्शन करने पहुंचे थे। अखाड़े में धार्मिक विधान के अनुरूप स्वस्ति वाचन के साथ साधु-संतों, आचार्यों ने पुष्प-अक्षत से अखिलेश यादव का स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की और फिर उनके साथ ही संगम स्नान किया। स्नान के बाद वह विश्व प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे और विधि विधान से पूजन के बाद संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया। लगभग 3 घंटे तक कुंभ क्षेत्र में अखिलेश यादव ने समय व्यतीत किया और साथ ही अखाड़ों में जाकर साधु संतों से मुलाकात की।