हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे:अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. अपने कार्यकाल में बांटे गए लैपटॉप योजना की प्रशंसा करते हुए अखिलेश यादव ने इसके जरिए सीएम योगी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा, 'जितने लैपटॉप कन्नौज में बांटे हैं, किसी भी घर में जाकर देख लीजिए, उससे बड़ा लैपटॉप दिया हो तो बता दो. हमारे सीएम बाबा हैं, वह लैपटॉप जानते नहीं हैं क्या है तो मिलेगा कैसे?
इसके साथ ही 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के योगी आदित्यनाथ के ऐलान पर अखिलेश ने कहा कि गंगा की सफाई की नहीं, इसलिए ध्यान हटाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे लेकर आए गये.