कांग्रेस सांसद सिब्बल पर भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल एक ओर अनिल अंबानी का विरोध करते रहते हैं। दूसरी ओर न्यायालय में उनके पक्ष में दलीलें पेश करते हैं। कपील सिब्बल के विरोधाभासी स्थिति को लेकर भाजपा नेे निशाना साध दिया है। सिब्बल ने कांग्रेस नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनिल अंबानी पर भी गंभीर आरोप जड़े।
उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एयरबस, फ्रांस सरकार, अनिल अंबानी सभी जानते थे कि पीएम 9 से 11 अप्रेल 2015 के बीच फ्रांस यात्रा के दौरान एमओयू साइन करेंगे। इसके कुछ समय बाद ही सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में अनिल अंबानी का पक्ष रखने पहुंच गए। वे एरिक्सन इंडिया की ओर से रिलायंस कॉम्युनिकेशंस के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर अम्बानी का बचाव करने उतरे थे। भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि एक वरिष्ठ वकील किसी मुद्दे पर पेश हों, इसको लेकर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन, अनिल अंबानी पर सिब्बल के दो विरोधाभासी रुख से शिष्टाचार का सवाल जरूर बनता है।
इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि इसमें में कोई विरोधाभास नहीं देखता हूं। उन्होंने कहा कि मैं रिलांयस कॉम्युनिकशंस की ओर से एरिक्सन के खिलाफ पेश हुआ था