तेजस्वी के बंगले में शिफ्ट हुए सुशील मोदी

By Tatkaal Khabar / 19-02-2019 04:10:04 am | 9748 Views | 0 Comments
#

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंगलवार को पटना स्थित अपने नये सरकारी बंगले में शिफ्ट हो गये हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते मंगलवार को ही ये बंगला खाली किया था. इसके बाद आज मीडिया की मौजूदगी में सुशील मोदी ने इस सरकारी आवास में प्रवेश किया.

गौर हो कि पटना के 5, देशरत्न मार्ग स्थित जिस सरकारी आवास को लेकर पिछले कई महीनों से सूबे में सियासत गरमायी हुई थी. आखिरकार आज भाजपा नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस बंगले में शिफ्ट हो गये हैं. मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में सुशील मोदी ने आज अपने इस नये आशियाने में गृहप्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख है कि बंगला मिलने में 18 महीने का वक्त लग गया. मोदी पहले एक पोलो रोड स्थित बंगले में रह रहे थे. अब वही बंगला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आवंटित किया गया है.