घर के कोने में मिला पुरानी पेंटिंग, बनाया करोड़पति

By Tatkaal Khabar / 06-03-2019 04:10:20 am | 18977 Views | 0 Comments
#

इटली के लोकप्रिय चित्रकार माइकल एंजेलो मेरिसी द कारावाजियो ने वर्ष 1607 में एक बेहतरीन पेंटिंग बनाई थी, लेकिन यह बनने के कुछ समय बाद ही कहीं गुम हो गई थी।
Caravaggio Judith and Holofernes
अब यह पेंटिंग मिल गई है, जिसे नीलामी के लिए रखा जाएगा। माना जा रहा है कि यह पेंटिंग 1200 करोड़ रुपये में नीलाम हो सकती है।400 साल पुरानी इस पेंटिंग का नाम 'ज्यूडिथ एंड होलोफेरनेस' है। यह माइकल एंजेलो की अद्भुत रचनाओं में से एक है। साल 2014 में फ्रांसीसी पेंटिंग आर्ट विशेषज्ञ एरिक तुर्किन को यह पेंटिंग टूलो स्थित एक घर के कोने में धूल फांकती हुई मिली थी। साल 2016 में पहली बार फ्रांस सरकार को इस पेंटिंग के बारे में पता चला था। तब से लेकर अब तक इस पेंटिंग को छुपा कर रखा गया था। अब इस पेंटिंग की नीलामी इसी साल 7 जून को लंदन में होने वाली है।