कांग्रेस भी है हमारे गठबंधन में शामिल: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर बडा़ बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस सपा-बसपा के गठबंधन की साथी है क्योंकि उसके लिए अमेठी और रायबरेली की दो सीट छोड़ी गई हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि हमारा तो सिर्फ दो-तीन पार्टी का गठबंधन है लेकिन भाजपा के साथ करीब 40 दल हैं।
उत्तर प्रदेश में सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि तीन मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर की सीटें अजित सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी गई हैं। अखिलेश अपने तौर पर भले कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कहें लेकिन कांग्रेस की तरफ से साफ कहा जा चुका है कि पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और उसका सपा-बसपा से किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं है।