जम्मू बस स्टैंड पर हुए धमाके में किशोर की मौत, 32 घायल

By Tatkaal Khabar / 07-03-2019 03:55:33 am | 9803 Views | 0 Comments
#

जम्मू : जम्मू शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले एक बस स्टैंड इलाके में वृहस्पतिवार को हथगोले से किये गये धमाके में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गये. इस संबंध में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से संदिग्ध रूप से जुड़े एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार के निवासी 17 साल के मोहम्मद शरीक की अस्पताल में मौत हो गई. उसकी छाती पर चोट लगी थी. वह अस्पताल में भर्ती कराये गए 33 लोगों में शामिल था.