विंग कमांडर अभिनंदन की जांच प्रक्रिया पूरी, अभी स्वास्थ्य लाभ की जरूरत

By Tatkaal Khabar / 14-03-2019 03:21:11 am | 10037 Views | 0 Comments
#

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की जांच प्रक्रिया भारतीय वायुसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी कर ली गई है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, अब सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर अभिनंदन कुछ हफ्तों के लिए स्वास्थ्य लाभ पर जाएंगे। वायुसेना के सूत्रों के अनुसार, भविष्य में मेडिकल रिव्यू बोर्ड विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल फिटनेस का आकलन करेगा और यह तय करेगा कि वह लड़ाकू विमान के रूप में अपने ऑपरेशन को फिर से कब शुरू कर सकते हैं।  गुरुवार को समाचार एजेंसी ने यह जानकारी वायुसेना के सूत्रों के हवाले से दी है। गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयरफोर्स के साथ डॉगफाइट में एफ-16 को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को एयरक्राफ्ट क्रैश होने के कारण पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। अब हाल में यह खुलासा हुआ है कि भारतीय विंग कमांडर को छोड़ने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना पर दबाव बनाया था।