सोने में आई गिरावट, 33,060 रुपए/10 ग्राम
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। बुधवार को सोना 110 रुपए की हानि दर्शाता हुआ 33,060 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भाारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 20 रुपए बढ़कर 39,120 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर मांग के चलते मुख्यत: स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को मामूली सुधार के बाद बुधवार को वैश्विक सर्राफा कीमतों में स्थिरता रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,315.61 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 15.42 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहा।
मंगलवार को अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े ने भी सोने की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया। अमेरिका में 10 साल वाले बांड से आय पहले के 2.44 प्रतिशत से घटकर 2.41 प्रतिशत रह गई। इस आंकड़े के आने के बाद सर्राफा मांग में तेजी देखी गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 110-110 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 33,060 रुपए और 32,890 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को सोना 50 रुपए के नुकसान के साथ 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया था। हालांकि, गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रहा।
इसके विपरीत चांदी हाजिर भाव 20 रुपए की तेजी के साथ 39,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 82 रुपए गिरकर 38,283 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।