एक बार फिर से श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर बनिहाल के पास कार में धमाका, बाल-बाल बचे सीआरपीएफ काफिला

By Tatkaal Khabar / 30-03-2019 09:37:32 am | 10399 Views | 0 Comments
#

श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर बनिहाल के पास कार में धमाका हुआ है। धमाका उस समय हुआ जब वहां से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था। धमाके से सीआरपीएफ की बस को मामूली नुकसान पहुंचा है। पहले बताया जा रहा था कि कार में रखे गैस सिलेंडर में धमाका हुआ है, लेकिन बाद में सीआरपीएफ ने जो बयान जारी किया उसमें सिलेंडर ब्लास्ट की कोई बात नहीं है।सीआरपीएफ का कहना है कि, आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता और हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि धमाका बहुत तेज था और अगर कार सीआरपीएफ के दस्ते से थोड़ी और पास होती तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 10.30 बजे सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन का दस्ता बस संख्या HR66-8067 से हाइवे के पास से गुजर रहा था, तभी बस से कुछ दूर एक कार में धमाका हो गया। कार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।