तेज प्रताप यादव ने लॉन्च किया लालू-राबड़ी मोर्चा
बिहार में लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. सोमवार को तेज प्रताप यादव ने नया मोर्चा बनाया. तेज प्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चे को लॉन्च करते हुए कहा कि हमने लोकसभा की दो सीटों की मांग की थी. जो पूरा नहीं हुआ है. तेज प्रताप ने कहा कि शिहोर और जहानाबाद की सीट मांगी थी. इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि आरजेडी चापलूसों की पार्टी बन गई है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के आस-पास गलत लोग आ गए हैं. तेज प्रताप यादव का कहना है कि अगर उन्हें शिवहर सीट मिल गया तो वे अपनी सारी मांगें वापस ले लेंगे.बता दें कि आरजेडी की लिस्ट जारी होने के बाद जब तेज प्रताप की मांगी हुई सीट नहीं मिली तो उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था.