कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया...
दिनांकः 06.04.2019
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने आज शनिवार (6 अप्रैल 2019) को समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन तथा समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
नामांकन से पहले डिम्पल यादव ने समाजवादी रथ से कन्नौज में भव्य रोड-शो किया। समाजवादी रथ पर अखिलेश यादव, उनके बच्चे, जया बच्चन, धर्मेन्द्र यादव सवार थे। इस रोड-शो में जनता में भारी उत्साह था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास कन्नौज के तिर्वा मोड़ के फगुआ भट्ठा से शुरू नामांकन जुलूस में मोटरसाइकिलों, कारों के अलावा बैंडबाजे के साथ हजारों लोग शामिल थे। जगह-जगह लोगों ने रथ रोककर उनका स्वागत किया। गुलाब के फूल बरसाए गए।
नामांकन के बाद आयोजित समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के संयुक्त सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. कुशवाहा, पूर्वमंत्री ओमप्रकाश सिंह, एमएलसी उदयवीर सिंह, पुष्पराज जैन पम्मी, राजपाल कश्यप आदि भी उपस्थित थे।