जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकी हमला, RSS नेता की हत्या
आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने इस बार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक अस्पताल को अपना निशाना बनाया है। मंगलवार को किए गए इस हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता चंद्रकांत सिंह और उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई है। घायल चंद्रकांत ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आतंकी हमले के बाद इलाके में हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही यहां सेना को स्थिति से निपटने के लिये बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने बुर्का पहना हुआ था। यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया, जहां चंद्रकांत बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे।
इसी दौरान बुर्का पहने हुए व्यक्ति ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग में चंद्रकांत जख्मी हो गए थे, जबकि बॉडीगार्ड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।