मां राबड़ी की डांट से सुधरे तेजप्रताप, बहन मीसा भारती के लिए करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में एक तरह का द्वंद मचा हुआ है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव काफी समय से किसी न किसी वजह से परिवार और पार्टी से खफा चल रहे हैं। उनकी नाराजगी की नई वजह थी उनके दो मनपसंद प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जाना। इसके बाद तो तेजप्रताप के बगावती तेवर भी दिखने लगे थे। यहां तक कि उन्होंने ‘राबड़ी लालू मोर्चा’ नाम से नयी पार्टी बनाने का ऐलान भी कर दिया था। लेकिन इतना होने के बावजूद भी तेजप्रताप की जिद्द मां राबड़ी देवी की सख्ती के आगे नरम पद गई। मीडिया ख़बरों के अनुसार तो तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई को अर्जुन से दुर्योधन तक बता दिया था। इसी तरह तेजप्रताप अपने परिवार और पार्टी से अलग नजर आने लगे थे लेकिन अब वह मंगलवार को बहन मीसा भारती के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने जाएंगे।
परिवार से करीबी नेताओं की मानें तो राबड़ी देवी ने पापा लालू प्रसाद का हवाला देते हुए कड़ी डांट पिलाई। कहा- अति मत करो। अपनी बात मनवाने का और भी तरीका है। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद मनोज झा ने भी कहा कि मत अलग-अलग हो सकते हैं, पर संकट की घड़ी में सब एक ही रहेंगे।
माँ की डांट खाने के बाद लालू के लाल सोमवार की शाम राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे तथा आधे घंटे तक वहां रुक कर कुछ लोगों से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह अपनी बड़ी बहन व पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।