विवाह के पहले पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, पैरों में गिर गई और बोली...
चीन में हुआ जब एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को छोड़कर किसी और से शादी करनी चाही लेकिन यहां मामला कुछ अलग था। यहां एक शख्स अपनी नई नवेली पत्नी को किस कर शादी की रस्म पूरी करने ही वाला था कि अचानक स्टेज पर उसकी पूर्व प्रेमिक पहुंच गई और उसे रोकने लगी। फिर तो मानो तमाशा ही हो गया।
लड़के के पैरों में गिर गई प्रेमिका इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें स्टेज पर शादी की रस्म के बीच एक लड़की शादी को जोड़े में पहुंचती है और लड़के को रोकती है। वह घुटने पर बैठ कर जोरों से चीखने लगती है कि गलती मेरी थी। लड़का उसका हाथ झटक कर वापस अपनी दुल्हन की ओर बढ़ता है लेकिन इस सब को देखकर गुस्से से लाल उसकी दुल्हन उससे हाथ छुड़ाकर चली जाती है।
खबर है कि लड़के ने लड़की से पूरी तरह रिश्ता खत्म कर दिया था क्योंकि उसे लग रहा था कि दोनों के विचारों में काफी अंतर है।