दुबई हवाईअड्डे पर भारतीय महिला ने दिया बच्चे को जन्म

By Tatkaal Khabar / 20-04-2019 03:12:14 am | 13863 Views | 0 Comments
#

एक महिला पुलिस अधिकारी की मदद से दुबई हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

सूत्रों  के मुताबिक, शनिवार को एक अज्ञात भारतीय महिला को हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 के पास अचानक से प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके बाद पास खड़े लोगों को समझ नहीं आया कि वह इस हालत में क्या करें।

जल्द ही हवाईअड्डे पर तैनात इंस्पेक्टर हनान हुसैन मोहम्मद एक रक्षक की तरह आपात स्थिति को संभालने में जुट गईं।

वह गर्भवती महिला को हवाईअड्डे के निरीक्षण कक्ष में ले गईं, और उन्होंने महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की। जन्म के बाद बच्चा सांस नहीं ले रहा था, इसलिए मोहम्मद ने सीपीआर (कार्डियो पल्मनरी रिसससिएशन) देकर बच्चे की जान बचाई। बाद में महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।