अष्टमी पर योगी आदित्यनाथ ने किया विधिवत कन्यापूजन, कन्या पूजन में अपने हाथों से कराया भोजन
रामनवमी के पावन पर्व पर श्री गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा कन्या पूजन कर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती के नवरात्रि व्रत का पारण किया।इस अवसर उन्होंने कहा कि हमारे पर्व गौरवशाली परंपरा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं।
आज रामनवमी के पावन पर्व पर श्री गोरखनाथ मंदिर स्थित यज्ञशाला में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा नवरात्रि व्रत पारण पूर्व हवन किया गयागोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखपुर प्रवास के दौरान श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा की।नवरात्रि के अष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने छोटी कन्याओं के चरण धोए और उनकी पूजा की।