राज्यपाल राम नाईक को बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन ने राजभवन जाकर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी
लखनऊः 15 अप्रैल, 2019
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को आज यहां राजभवन में बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन ने भेंटकर जन्मदिन की पूर्व सन्ध्या पर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल राम नाईक का जन्म 16 अप्रैल, 1934 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था और उन्होंने 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के पद की शपथ ली थी।
श्री नाईक अपना जन्म दिवस सादगी से अपने परिवार के साथ ही मनाते हैं। राज्यपाल कल प्रातः 11.00 से 12.00 के मध्य जन्मकल बधाई देने वालों से प्रातः 11 से 12 के मध्य मिलेंगे राज्यपाल
दिवस की बधाई देने वालों से राजभवन में मिलेंगे।