युवा पीढ़ी पीएम मोदी को चाहती है और देश में मोदी की मांग है: रावत

By Tatkaal Khabar / 20-04-2019 10:37:28 am | 10435 Views | 0 Comments
#

जयपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि देश की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है और देश में मोदी की मांग है। भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में यहां आए रावत ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी की अपेक्षाओं के पूरा होने का समय आ गया है और कि देश की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री मोदी को चाहती है’। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे युवाओं को लगता है कि उनकी आकांक्षाओं का सशक्त व मजबूत भारत नरेंद्र मोदी ही तैयार कर सकते हैं। वही चेहरा उनको नजर आता है।’’

रावत ने मोदी सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा, ‘‘ देश मोदी की मांग कर रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सभी 25 सीटें फिर जीतेगी।’’ उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटें भाजपा ने जीती थीं। रावत ने कहा, ‘‘ 55 साल में इस देश में 12 करोड़ लोगों के पास गैस कनेक्शन थे लेकिन 55 महीने में 13 करोड़ नये कनेक्शन दिए गए जिनमें से सात करोड़ निशुल्क दिए गए। बीते पांच साल में सरकार ने प्रधानंत्री आवास योजना के तहत 1.20 करोड़ घर गरीबों को दिए हैं। स्वच्छ भारत योजना के तहत दस करोड़ शौचालय बनाए गए।’