राजधानी दिल्ली NCR में धूलभरी आंधी तूफान

By Tatkaal Khabar / 25-04-2019 03:40:53 am | 9750 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर समेत पास के उत्तर पूर्वी राज्यों में बीते कुछ दिनों से गर्मी से सबका बुरा हाल है। बढ़ते तापमान और प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। अभी मई का महीना आया भी नहीं है और गर्म हवा और बढ़ते तापमान ने मौसम को बदल कर रख दिया है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और इससे जुड़े आस-पास के शहरों गुरुग्राम नोएडा समेत कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है।

गुरुवार के तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आस पास रहा। मौसम विभाग ने बीते दिनों ये भविष्यवाणी भी कर दी थी कि अगले सात दिनों तक इस प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है यानि अगले एक सप्ताह तक तापमान 40 के पार ही देखने को मिलेगा।

हालांकि गुरुवार शाम के मौसम को लेकर एक ताजा खबर थोड़ी राहत दे सकती है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान की मानें तो गुरुवार शाम यानि आज शाम दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में धूल भरी आंधी चलने के आसार है साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मौसम में ये बदलाव दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, बागपत, शामली, खतौली, मुजफ्फरनगर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र सोनीपत और करनाल में देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के आशंका है। बता दें कि आईएमडी ने बुधवार को ही मौसम को लेकर ये अनुमान कर दिया था।