राजभर का योगी सरकार से इस्तीफा

By Tatkaal Khabar / 06-05-2019 02:27:46 am | 10912 Views | 0 Comments
#

  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर अपनी पार्टी के नाम और चिन्ह का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। राजभर ने कहा कि उन्होंने 13 अप्रैल को ही इस्तीफा दे दिया था, मुझे अब सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। 

राजभर की पार्टी राज्य में 39 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार चुकी है। इसमें वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर सीटें भी शामिल हैं। राजभर लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहेराजभर ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में उनकी पार्टी के नाम और झंडे का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान भी उनका इस्तेमाल किया गया था

थे।