पीएम मोदी ही निकाल सकते हैं कश्मीर समस्या का हल: महबूबा मुफ़्ती

By Tatkaal Khabar / 06-05-2017 04:30:00 am | 10954 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में काफी समय से चल रहे तनाव के बीच में राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर की समस्या का हल सिर्फ वह ही निकाल सकते हैं और इसमें कश्मीर की सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लाहौर गए थे जो उनकी ताकत को दिखाता है। सीएम महबूता मुफ्ती का बयान ऐसे समय पर आया है जब कश्मीर में काफी तनाव है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि हमे इस दलदल से कोई निकाल सकता है तो वह सिर्फ पीएम मोदी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के फैसले का पूरा मुल्क सपॉर्ट करेगा। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के हालात ज्यादा बिगड़ते हैं, तो जम्मू और लद्दाख में भी इसका असर होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या 70 साल पुरानी है। मुफ्ती ने कहा कि मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की थी और अब मेरे पिता इस दुनिया में नहीं रहे और वाजपेयी सरकार नहीं है। यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब और भी बदतर हो गए हैं। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
महबूबा ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेता है तो सरकार उन लोगों के साथ सख्ती के साथ निपटेगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित आईजी जम्मू को निर्देश दिए कि कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाए, हमारी कोशिश है कि कश्मीर में हालात को ठीक किया जाए।