शिमला की मशहूर ग्रैंड होटल इमारत में भीषण आग
शिमला। शिमला की मशहूर ग्रैंड होटल इमारत में देर रात भीषण आग (Shimla Grand Hotel Fire) लगने की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि, इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया हैं।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
बता दें कि, यह घटना रविवार रात के एक बजे के करीब लगी, वहीं ऐतिहासिक ग्रैंड होटल भवन केंद्र में सरकार का अतिथि गृह भी है। आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। वहीं पौने एक बजे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। पानी की कमी के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंंकि आग बहुत भयानक थीं, आग की लपटें शहर के कई हिस्सों से दिखाई दे रही थीं। काफी जद्दोजहद से करीब 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत की बात तो यह रही कि, अमूमन हफ्ते के अंत में वीआईपी ब्लॉक पूरी तरह से भर जाता है, लेकिन नवीनीकरण के चलते इसमें कोई अतिथि मौजूद नहीं था।
आग लगने के कारणों का पता नहीं
यह होटल स्कैंडल प्वाइंट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर काली बाड़ी मंदिर के पास ऐतिहासिक बैनटोनी इमारत से सटा है। शिमला के एसपी ओमपति जंबाल ने बताया कि, फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।