हिमांचल प्रदेश के शिमला में युवाओं, महिलाओं में मतदान के लिए दिखा जबरदस्त उत्साह
हिमाचल में लोकसभा के लिए अंतिम चरण में हुए चुनाव में वोट डालने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। युवाओं, महिलाओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लिया।समुद्रतल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में शून्य तापमान के बीच सुबह ही मतदान के लिए कतारें लग गईं। पहले दो घंटों में ही रिकॉर्ड 53 फीसदी वोट पड़े। यहां पहली बार बने मतदान केंद्र में पहला वोट गोपीचंद पाठक ने डाला। वीडीओ के पद पर तैनात पाठक इस केंद्र में बतौर कर्मचारी ड्यूटी पर थे। देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने कल्पा बूथ पर अपना 32वां वोट डाला। पहले दो-तीन घंटों में मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला समेत अधिकतर जिलों में ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं। बाद में नई ईवीएम लाकर यहां मतदान शुरू किया गया।