तृणमूल को अपने आंतरिक रिपोर्ट में दिख रही बड़ी जीत
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को एग्जिट पोल को ‘अटकलें' करार देते हुए कहा कि जिलों और सभी निर्वाचन क्षेत्रों से मिली आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार इस बार भी उनकी जीत होगी. एग्जिट पोल के अनुमानों से हैरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल की जीत का आश्वासन जताते हुए कहा कि वह नयी सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभायेंगी, जिसके लिए वह विभिन्न विपक्षी दलों के संपर्क में हैं.
दूसरी ओर, कुछ एग्जिट पोल ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल को 24, भाजपा को 16, कांग्रेस को दो सीटें दी हैं. वहीं वाम मोर्चे के वहां खाता भी नहीं खोल पाने का पूर्वानुमान है. पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश की 80 और महाराष्ट्र की 48 सीटों के बाद वह सबसे अधिक सीटों वाले राज्यों की सूची में तीसरे नंबर पर है. एग्जिट पोल में राष्ट्रीय स्तर पर भी नरेंद्र मोदी के एक बार फिर प्रधानमंत्री की गद्दी संभालने का पूर्वानुमान लगाया गया है.