बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित किया

By Amitabh Trivedi / 21-05-2019 02:24:11 am | 11938 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद और EXIT POLLS के नतीजों के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ी कार्रवाई की है. मायावती ने करीबी नेता विधायक रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

रामवीर उपाध्याय पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. इसके साथ ही उन्हें पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह कार्रवाई की है. रामवीर उपाध्याय पर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी का विरोध करने का आरोप है.

BSP ने रामवीर को पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से भी हटा दिया है और कहा है कि वो भविष्य में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और न ही उनको बुलाया जाएगा. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

बीते कई दिनों से रामवीर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन वो खुद BSP नहीं छोड़ना चाहते थे. अगर रामवीर ऐसा करते तो उनकी विधायकी खतरे में पड़ सकती थी. अब माना जा रहा है कि रामवीर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.