CBSE बोर्ड ने जारी किए NEET के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

By Tatkaal Khabar / 23-06-2017 07:38:17 am | 18004 Views | 0 Comments
#

CBSE ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET Result 2017) की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी। जो पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है। बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया था।

एेसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in की ऑफिश‍ि‍यल वेबसाइट पर लॉग इन करें
यहां रिजल्ट ऑप्शन पर क्ल‍िक करें
जरूरी इंफॉरमेशन भरें
आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
पता - cbseneet.nic.in