निराश होंगे सलमान खान के प्रशंसक : 'ट्यूबलाइट' फिल्म देखकर
कश्मीर में आतंकवादी अब अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में हैं और उनका मकसद बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रियों को हताहत कर देशभर में सांप्रदायिक दंगे करवाने का है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने एक बेहद गोपनीय चिट्ठी में इस बात की जानकारी देकर महकमे को अलर्ट किया है।
इस चिट्ठी में कहा गया है कि आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा में विघ्न पैदा करने के लिए अपनी रणनीति बदली है। उनकी योजना है कि यात्रा के दौरान इस तरह हमला किया जाए कि 100-150 यात्री हताहत हों और साथ ही पुलिस के जवानों व अफसरों को भी बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जाए। ऐसे हमले से देशभर में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो जाएंगे और उनका काम आसान हो जाएगा। हमले की आशंका के चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस को रैड अलर्ट पर रखा गया है।
29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा हमेशा आतंकियों के निशाने पर रही है, लेकिन इस बार कश्मीर में हालात पहले की तुलना में ज्यादा बिगड़े हुए हैं।