UAPA BILL : राज्यसभा में बिल पास,किसी को भी आतंकी घोषित करना हुआ आसान
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि किसी व्यक्तियों को आतंकी घोषित करने के कुछ बिन्दु तय किए गए हैं, उन्हीं के मुताबिक ही काम होगा। उन्होंने कहा कि आतंकी अगर 2 कदम बढ़ते हैं तो हमारी एजेंसियों को 4 कदम आगे बढ़ना ही होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात आज राज्यसभा में कही।
-राज्यसभा से UAPA बिल वोटिंग के बाद पास हो गया है। बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में 42 वोट पड़े हैं। बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पहले ही गिर गया था। लोकसभा से इस बिल को मंजूरी दी जा चुकी है अब कानून में संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है। इस बिल में संगठन के अलावा किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल किया गया है।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि कानून और इसके सभी संशोधन कांग्रेस के समय में आया और तब लंबे-लंबे भाषण इनके लोगों ने दिए हैं। हमारी पार्टी ने हर संशोधन का समर्थन किया था और भी कर रहे हैं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वह किसी व्यक्ति या सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि इंसानियत के खिलाफ है।