सरकार ने यात्रियों को कश्मीर छोडने की सलाह दी ....पर्यटकों में हड़कम्प, हवाई यात्रा हुई महंगी
कश्मीर ( Kashmir) छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों में हड़कंप मच गया है। इसका फायदा विमान कंपनियाें ने उठाना प्रारंभ कर दिया। श्रीनगर से दिल्ली को जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट के दाम पांच गुणा तक महंगे हो गए हैं। श्रीनगर से दिल्ली का किराया शुक्रवार को 4 हजार रुपए के करीब था। वह शनिवार को बढ़कर 8 हजार और रविवार को 20 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गया है।
निजी विमान कंपनी 'गो एयर' की श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली रविवार सुबह 11.10 बजे की फ्लाइट का किराया 18,289 रुपए का हो गया है तो वहीं 'विस्तारा' की दोपहर 1.45 की फ्लाइट का रेट 17,306 रुपए है। 'स्पाइस जेट' और 'एयर एशिया' के दाम भी 10 हजार से ज्यादा ही बताए जा रहे हैं। जबकि श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट की रेट 4 हजार रुपए के करीब होते हैं। एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग जम्मू की उड़ानों के लिए चार्ज हटा दिए हैं। दूसरी ओर, डीजीसीए ने बताया कि वह श्रीनगर की फ्लाइट्स के टिकटों की कीमतों पर नजर रखेगी लेकिन इसका असर निजी विमानन कंपनियों पर नहीं हो पा रहा है।