कश्मीर पर हरियाणा सीएम खट्टर का बयान निंदनीय:राहुल

By Tatkaal Khabar / 10-08-2019 12:48:19 pm | 15336 Views | 0 Comments
#

राहुल गांधी ने कश्मीरी महिला पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है RSS की तरफ से वर्षों ट्रेनिंग के बाद एक असुरक्षित आदमी के मन में क्या चलता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- “हरियाणा के मुख्यमंत्री का कश्मीरी महिला पर बयान निंदनीय है और यह दिखाता है कि वर्षों से RSS ट्रेनिंग के बाद एक कमजोर, असुरक्षित और निराशावादी शख्स के दिमाग में क्या चलता है। महिला किसी आदमियों की संपत्ति नहीं है।” उन्होंने कहा, ''महिला कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा।
उधर, हरियाणा के सीएम ने राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर आएसएस पर टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। खट्टर ने कहा कि इस तरह के गलत बयान उनकी पार्टी को खुद ही नुकसान पहुंचाता है।