दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका,अलर्ट जारी

By Tatkaal Khabar / 11-08-2019 04:17:52 am | 11302 Views | 0 Comments
#

देश की राजधानी दिल्ला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है लाल किले पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आतंकी सीवर, गढ्ढे और अन्य रास्तों से आतंकी हमला कर सकते हैं. मीडिया में आईं खबरों की मानें तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर हमला हो सकता है और हमलावर आतंकी अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर भारत में दाखिल हो सकते हैं. इस अलर्ट के बाद राजधानी दिल्ली में मॉकड्रिल की गई है. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पुलिस ने मीना बाजार के पास मॉक ड्रिल की है इस मॉकड्रिल में पुलिस के जवानों ने डमी टाईम बम को डिस्फीयूज किया.

सूत्रों की मानें तो दिल्ली के लाल किले से तीन किलोमीटर के दायरे में आतंकी 15 अगस्त को हमला कर सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी IED, सरकारी गाड़ी और वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. एजेंसियों ने यह भी बताया है कि दिल्ली में तीन से चार आतंकी दाखिल हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ संदिग्ध फोन कॉल इन्टरसेप्ट किए हैं जिसके बाद उन्होंने इस आतंकी हमले के अलर्ट की घोषणा की है. एजेंसियों ने यह भी बताया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI- दिल्ली, लखनऊ और गाजियाबाद में भी आतंकी हमले करवा सकती है.